गहलोत के सीएम पद पर लटकी तलवार अब सचिन पायलट पर मेहरबान आलाकमान, अध्यक्ष पद के लिए होगा मुकाबला, दिग्गी राजा,मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई ऐंट्री देखिए खास रिपोर्ट
मकड़ाई समाचार राजस्थान। राजस्थान की सियासत गलियारे में कांग्रेस द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षको के सामने गहलोत समर्थको द्वारा की गई अनुशासनहीनता अब गहलोत पर भारी पड़ रही है। अशोक गहलोत ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए सीएम पद छोड़ा उनके स्थान पर सचिन पायलट को बनाए जाने के संकेत मिलते थे गहलोत समर्थको ने मीटिंग कर बबाल खड़ा कर दिया आलाकमान ने दो वरिष्ठ नेताओ को पर्यवेक्षक के रुप में भेजा तो गहलोत समर्थको ने उन्हे तवज्जो नही दी विवाद की स्थितियां बनती रही।इन पर्यवेक्षको के नाराज होने की स्थिति में अशोक गहलोत खासा उलझ गए। इस दौरान गहलोत ने अचानक अध्यक्ष पद के लिए नही लड़ने का बयान दियां । इस अंतराल मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया गया अब उन्होने भी इस चुनाव में उतरने की मंशा जाहिर की । गहलोत और सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है।
आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामंाकन करने की अंतिम तिथि है। इस चुनाव में अब मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने गुरुवार रात को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है।अब अशोक गहलोत ,शशि थरुर,मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला होगा। कांग्रेस के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होगा। वहीं कांग्रेस के अनेक नेताओ का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में किसी को अध्यक्ष बना दिया जाए।