मकड़ाई समाचार बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर चार ग्रामीण को गांजा और महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ग्रामीण के कब्जे से एक किलो गांजा और 23 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में केंदा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर जवानों ने मौके पर पहुंचकर मझगवां निवासी रामधन रविदास(32) को पकड़ लिया। उसके पास रखे थैले की तलाशी में एक किलो 300 ग्राम गांजा मिला।
इसके अलावा जवानों ने ग्राम विचारपुर, छतौना और पहाड़ बछाली में भी दबिश दी। इस दौरान विचारपुर में मुसनराम उरांव(55) के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। छतौना में बुधवार सिंह भानू(41) के कब्जे से चार लीटर और पहाड़ बछाली में शिवकुमार यादव(44) के कब्जे से तीन लीटर महुआ शराब जब्त की गई। आरोपित ग्रामीण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।