ग्राम मगरधा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस

विनोद भिलाला
मकड़ाई समाचार मगरधा। 15 अगस्त को ग्राम
मगरधा के शासकीय स्कूल, वेटनरी अस्पताल, ग्राम पंचायत , फॉरेस्ट, उप स्वास्थ्य केंद्र, सार्वजनिक स्थलों पर ग्रामीणों व कर्मचारियों द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया।
शासकीय स्कूल में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई स्कूल के शिक्षक व ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण किया गया। विशेष रुप से ग्राम के वरिष्ठ नागरिक संतोष जी पारे, सरपंच रेवाबाई शिंदे,भाजपा नेता दिलीप गौर, ग्राम पटेल रमेश मीणा , जनपद सदस्य मुरली किरार उपसरपंच जिबराइल खान , पंचायत सचिव उमाशंकर गौर, पंच आनंद गौर एवं भीमराज बटेला , नीरज माहेश्वरी ,शिवराम गौर , मुरली शिंदे संजय राजपूत ,कमल राठौर,रामकृष्णा गौर सहित समस्त स्कूल स्टाप के साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।