ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

ग्रीन वैली सीनियर सेकंडरी स्कूल कानापुर छात्रों के लिए है वर्दान – विधायक बिरला

सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल कानापुर में कक्षा 12वीं परीक्षा में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी शीतल वर्मा अम्बा एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विनायक डोंगरे अम्बा का प्रतिभा सम्मान शुक्रवार को विधायक माननीय सचिन बिरला की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक श्री बिरला ने बताया छोटे से ग्राम में सर्व सुविधायुक्त विद्यालय ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल कानापुर क्षेत्र के लिए एवं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए वरदान है जो छोटे से गाँव में आधुनिक शिक्षा की समस्त सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके लिए संस्था के डायरेक्टर हुकुम पटेल, सीताराम पटेल,  मनोज पटेल व प्राचार्य नितिन जायसवाल को साधुवाद दिया गया। विधायक ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में हर तरह से सहायता करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य दिलीप पटेल, अर्जुन केवट, सरपंच देवी सिंह पटेल, विजय मंडलोई, पालक बुधिया वर्मा,  सोम्मासिंह डोंगरे, शिक्षक हरीश गुर्जर, लेखराम पटेल, लोकेश पाटीदार, ममता जोशी, रानू खान, दिलीप बिरला, लोकेंद्र दसोंधी, लोकेंद्र बिरला, मिलिंद चित्रे, लोकेश पाटीदार,  मन्नालाल वर्मा, अंकित जोशी, बलदेव पटेल, हेमन्त सेन एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।