मकड़ाई समाचार चारूवा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं ग्राम पंचायत चारूवा के संयुक्त कार्यक्रम। सरकार के द्वारा कोरोना महामारी टीकाकरण के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव समिति के सदस्य एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा ग्राम चारूवा में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए आमंत्रित किया। कोरोंना वालंटियर एवं संजय गंगराड़े सचिव, के द्वारा ग्राम में ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एक भी वैक्सीन का डोज नहीं लगाया है। वह वैक्सिंग सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगाएं और शासन के महा अभियान को सफल बनाएं हम सब का यह कर्तव्य है। कोरोना महामारी को दूर भगाना है। अपनी सुरक्षा देश की सुरक्षा और सभी की सुरक्षा के लिए हम सबको वैक्सिंग जरूर लगाना है। देश में कोरोना लहर दस्तक दे चुकी है। इससे हम सबको सुरक्षित रहना है। जिला विधिक योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर, ग्राम पंचायत सचिव जगदीश सोलंकी सहायक सचिव राजू नामदेव एवं आशा कार्यकर्ता,आशा बाई, लक्ष्मी बाई, समिति से पैरा लीगल वालंटियर, युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग