ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

चलती गाड़ी में सरियों के साथ नीचे गिरने से श्रमिक की मौत

मकड़ाई समाचार रतलाम। समीपस्थ झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम करवड़ में चलते लोडिंग वाहन से सरियों के साथ नीचे गिरने से वाहन में सवार श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक अन्य युवक के साथ वाहन में पीछे बैठा हुआ था और सरिये ऊपर रखे हुए थे। अचानक सरिये वाहन से नीचे गिरे, उसके साथ श्रमिक भी गिर गया। इससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार श्रमिक 26 वर्षीय हरचंद सोलंकी पुत्र उदय सोलंकी निवासी ग्राम सुल्तानपुर तहसील पेटलवाद व उसका साथी श्रमिक 20 वर्षीय राधेश्याम डिंडोर पुत्र चंदू डिंडोर निवासी ग्राम सुल्तानपुर छोटे लोडिंग वाहन में ग्राम करवड़ स्थित एक दुकान से सरिये भरकर गांव में ही एक निर्माणाधीन मकान में रखने जा रहे थे। तभी दुकान से कुछ दूर पहुंचने पर वाहन में झटका लगने से सरिये पीछे की तरफ नीचे गिरे और उनके साथ हरचंद भी नीचे जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सागोद रोड स्थित सीएचएल-जैन दिवाकर हास्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

- Install Android App -

उसका शव वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। राधेश्याम ने नईदुनिया को बताया कि वह और हरचंद वाहन में पीछे नीचे बैठे हुए थे। ऊपर सरिये रखे थे। सरियों को पीछे से वाहन में बांधा गया था, लेकिन आगे से नहीं बांधा था। दुकान से कुछ दूर सड़क पर गाड़ी चढ़ाने के दौरान झटका लगने से सरिये नीचे गिर गए। सरियों में हरचंद का हाथ फंस गया था, इसके कारण वह सरियों के साथ नीचे गिर गया। वाहन राजू चारेल निवासी करवड़ चला रहा था। वह साथ नहीं आया। हरचंद के छोटे भाई रामचंद्र की 15 दिन बाद शादी होने वाली है। उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। हादसे की खबर पहुंचने पर उसके घर मातम छा गया।