ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

चावल व्यापारी को घायल कर 45 लाख रुपये की लूट के मामले में दो पत्रकारों समेत तीन को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने व्यापारी को घायल कर रुपये लूटने के मामले मेें तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। मामला ऐसा हैे कि चेन्नई के चावल व्यापारी को घायल कर 45 लाख रुपये की लूट के मामले में कविनगर पुलिस ने मंगलवार को दो पत्रकारों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों पत्रकार हापुड़ के रहने वाले हैं।

पहले भी 11 लोगो को किया था गिरफ्तार

- Install Android App -

ज्ञात हो कि पुलिस ने इसी मामले में पहले भी हापुड़ के पूर्व विधायक के पुत्र समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से पुलिस को 38 लाख 30 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे मय जिन्दा कारतूस और एक कार बरामद हुए थे।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने मंगलवार की रात्रि को पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि हापुड़ के दो पत्रकार शक्ति ठाकुर और नवीन गौतम व एक अन्य शख्स गौरव चौधरी को गिरफ्तार किया है। इनसे डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए है। तीसरा आरोपित गौरव चौधरी लूटपाट के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था।

पत्रकार पुलिस पर अपराधियों को छोड़ने का दबाब बनाते थे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त पत्रकार अपराधियो को छोड़ने के लिए पुलिस पर अनावश्यक दबाब बनाते थे। ये पत्रकार खुद को चैनलो को पत्रकार बताकर पुलिस पर अपराधियों को छोड़ने का दबाब बनाते थे। इसके बाद वह अपराधियों से रुपयो की वसूली करते थे। ये लोग इस मामले में भी यही सब कर रहे थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनय तेजा नामक व्यक्ति ने कारोबार कराने के नाम पर चेन्नई के चावल व्यापारी आनंदम आनंद को गाजियाबाद बुलाया था। इससे पहले विनय ने व्यापारी को गुड़गांव बुलाया था और कारोबार के नाम पर दीपक पलटा को उससे मिलवाया था। इसके बाद दीपक पलटा ने आशीष सुरेंद्र ने अन्य आरोपितों से मिलाया था और उसके बाद 17 अगस्त को गाजियाबाद के देवी का चेंबर स्थित अधिवक्ता अतुल त्यागी के चेंबर में बुलाया और वहां उन्होंने बात की। इसी दौरान इन लोगों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया और तमंचे की बट से एक गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपए लूटकर फरार हो गए ।