नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चीन ने अपने इलाके में सीमा के नजदीक एक गांव की बसाहट कर ली है। यह बात लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कही है। सांसद नामग्याल ने पैंगोंग झील इलाके के नजदीक सीमा से लगे गांवों में तीन दिन का दौरा करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा पर दूसरी और बाहर से लोगों को लाकर बसा दिया है।
एक साक्षात्कार में भाजपा सांसद नामग्याल ने सीमा क्षेत्र के भारतीय ग्रामीणों से की गई बातचीत के आधार पर बताया कि लद्दाख के डेमचोक गांव के सामने चीन ने अपनी सीमा में नया डेमचोक गांव बसा दिया है, जो इससे पहले कभी नहीं था। चीन ने यहां पर 13 मकान बनाए हैं और इस गांव में सड़क और टैलीकॉम सेवाओं को भी शुरू कर दिया है। इस मामले पर सांसद नामग्याल ने कहा कि भारत के दावे का सबसे मजबूत पक्ष यही है कि सीमा के इलाके में बड़ी संख्या में लंबे समय से हमारे लोग निवास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार को सीमा के इलाके में स्कूल, मैडीकल सुविधा और टेलीकॉम जैसी सुविधाएं प्रारंभ करने की सख्त जरूरत है जिससे लोग वहां रह सकें और उन्हें कही और न जाना पड़े।
वहीं चुशुल इलाके में भारतीय इलाके में भारत और चीन के बीच बुधवार को मेजर जनरल स्तर की चर्चा हुई। लंबी बातचीत में सीमा पर आमने-सामने तैनात सैनिकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने तनावपूर्ण सीमाओं पर तैनात जवानों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी विशेष रूप से सेना के नए कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शू किलियांग को दी है। जनरल शू किलियांग भारत चीन सीमा के लिए जिम्मेदार वेस्टर्न थियेटर कमान की अगुवाई करेंगे। शू 57 साल के हैं और उम्र में पिछले कमांडर से पांच साल कम हैं।