शिवराज ने कहा कि यह तो वही बात हुई कि जवान लड़की को दिखाओ और शादी किसी बूढ़ी से कर दो। गौरतलब है कि उपचुनाव को देखते हुए ग्वालियर अंचल में सीएम लगातार चौथे दिन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
भांडेर में खास बात यह रही कि अभी तक की सभाओं में कांग्रेसी सिंधिया का विरोध कर काले झंडे दिखा रहे थे, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। भांडेर के बाद सीएम को भिंड के गोहद में भी जाना है।
दतिया। भांडेर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट तो लोगों ने सिंधिया को देखकर दिया था, लेकिन सीएम बनाते समय कमल नाथ को गद्दी सौंप दी।