हरदा। फडापेन गोगो पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में रखा गया
दिनांक 7 दिसंबर को आदिवासी पारंपरिक सांस्कृतिक महोत्सव
स्थान ग्राम कचनार तहसील रहटगांव जिला हरदा में मनाया जा रहा है जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के आदिवासी शामिल हो रहे हैं आदिवासी गायिका प्रियांशी भलावी 7 दिसंबर को शाम 8:00 बजे ग्राम कचनार आदिवासी महोत्सव में शामिल होगी ।
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा 8 दिसंबर को दोपहर समय 12:00 शामिल हो रहे हैं।
जयस के जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया ने बताया कि आदिवासी महोत्सव ग्राम कचनार में समस्त जिले के आदिवासी शामिल हो र हे जयस प्रदेश महासचिव राज रावण परते प्रेम सिंह धुर्वे नंदू परते जिला पंचायत सदस्य जयकुमार उईके सतनारायण सुचार बैतूल जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे शिवानी धुर्वे, जयस जिला संरक्षक धन सिंह भलावी नेटवर्क प्रकोष्ठ जिला संरक्षक अर्चना गोलकर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमित्रा चौहान आयोजक जय आदिवासी युवा शक्ति ग्राम कचनार गणेश परते दुर्गादास धुर्वे रवि शंकर दुबे रामनाथ परते मोनिका भलावी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।