सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। समीप ग्राम अम्बा में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) द्वारा बड़वाह विधानसभा का पहला जयस कार्यालय रविवार को खोला गया है। जिसमे मिशन युवा नेतृत्व 2023 जयस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। तहसील जयस अध्यक्ष लखन आवे ने बताया कि आदिवासियों पर शोषण अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जयस ने आखिरी पंक्ति में खड़े व बेरोजगार युवाओं की हमेशा आवाज उठाई है। जयस विधानसभा मिशन में चुनाव लड़ेगी। 28 तारीख को कलेक्टर कार्यालय खरगोन का घेराव को लेकर चर्चा की गई। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस ) बेड़ियां बड़वाह सनावद हमेशा आदिवासियों पर हुए अत्याचार के लिए आगे भी आवाज उठता रहेगा। इस दौरान जयस संरक्षक रामकरण रावत, मुकेश चौहान इंजीनियर, हरिसिंह चौहान, अर्जुन कनासे, जोगन पटेल, सुरेश आवै, अनिल रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ब्रेकिंग