मकडाई समाचार हरदा। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महिलाएं नए भारत की ध्वजवाहक आज हरदा गोसाई मंदिर गो लापुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता माउंट आबू से पधारे डॉ बीके दीपक एवं हरदा से श्रीमती आभा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । खिड़कियां उप सेवा केंद्र प्रभारी बी के उषा बहन ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वही देवताओं का वास होता है और नारी ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है जो बच्चों के चरित्र का निर्माण करते हैं । नारी सशक्तिकरण का अर्थ पुरुषों को नीचा दिखाना नहीं लेकिन उनके कदम से कदम मिलाकर चलना है।
महिला 3 शब्दों से मिलकर बना है ममता हिम्मत और लज्जा । जब नारी के अंदर यह तीनों ही गुण जागृत हो जाएंगे तभी एक महिला को महिला कहलाने का अर्थ सिद्ध होगा । श्रीमती आभा अग्रवाल ने कहा कि आज कन्याओं को शिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है तभी वह अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से कर पाएंगे एवं समाज में श्रेष्ठ स्थान बना पाएगी।
डॉ बीके दीपक में सभी को सकारात्मक चिंतन के सूत्र बताए उन्होंने कहा कि राजयोग के द्वारा अपनी मन की शक्तियों पर नियंत्रण कर अपने तनाव को दूर कर सकते हैं । बीके भव्यता बहन ने नारियों को सशक्त करने के लिए उनसे प्रतिज्ञा करवाई। कार्यक्रम में हरदा जिले के सभी सेवा केंद्रों की बहने उपस्थित थे बीके रोशनी बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीके राजेश भाई ने किया । कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया