ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

ज़िला प्रशासन हरदा के फेसबुक पेज की लिखी धमकी को लेकर किसान कांग्रेस के केदार सिरोही का पलटवार !

मकड़ाई समाचार हरदा। खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन। जिला प्रशासन का खाद उपलब्धता का आश्वासन के बीच ज़िला प्रशासन द्वारा फेसबुक पर खाद की कमी की अफवाह फैलाने, किसानों को भ्रमित करने वालों पर सख्त कार्रवाई विषयक पोस्ट पर पलटवार करते हुए किसान कांग्रेस के केदार सिरोही ने  जवाब दिया है। सिरोही ने कहा कि जिला प्रशासन आखिर ये धमकी किसे दे रहा है? खाद पर्याप्त उपलब्ध है तो किसान लाइन में लगकर क्यों खड़े हैं ? प्रशासन को सख्त कार्रवाई ही करना है तो  मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, कृषि मंत्री पर एफआईआर करें, जो पूरे प्रदेश में खाद होने का भ्रम फैला रहे हैं। कार्रवाई करना ही है तो कालाबाज़ारियों, लाइन लगवाने वालों पर करें। सोशल मीडिया में धमकी वाले बयान देकर फैली अव्यवस्था से नजरें चुराकर अपने ऐब ढाँकने के प्रयास न करें।

फेसबुक पर ये लिखा केदार सिरोही ने –

धमकी क्यों? और किसको?

जिला कलेक्टर अपने आभामण्डल से बाहर आएं और जमीनी हकीकत देखे, हरदा मे खुलेआम कालाबाजारी हो रही है, किसान घंटो लाइन मे लगे है। यूरिया DAP के साथ अन्य उत्पाद टैग किए जा रहे। कच्चे बिल पर जिले से बाहर उर्वरक जा रहा है. समितिओ के वितरण मे असमानता है उसे देखे और यह भपकी देकर किसानो को  डराने का प्रयास बिल्कुल ना करें, अपनी असफलता, अयोग्यता और कुप्रबंधन को ढाकने का प्रयास ना करें।

FIR तो अव्यस्था फैलाने वाले आपके विभाग और कर्मचारियों पर होना चाहिए, FIR लाइन लगवाने वालो के खिलाफ होना चाहिए, FIR कालाबाजारी वालो के खिलफ होना चाहिए,FIR कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री और मुख्यमंत्री पर होना चाहिए जो पुरे प्रदेश मे पर्याप्त खाद होने का भ्रम फैला रहे है।

अब मुद्दे की बात बाताओ आपके कार्यकाल मे हरदा मे अमानक और नकली बेचने वालो पर कितनी FIR हुई?

क्या था ज़िला प्रशासन का पोस्ट –

- Install Android App -

जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, किसान भ्रमित ना हो

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही !

जिले में उर्वरक उपलब्धता की कोई कमी नहीं है । किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। किसान उर्वरक की कमी संबंधी किसी की भी भ्रामक बातों में ना आएं। उर्वरक की कमी के संबंध में कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई थी, जिसके कारण किसानों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।  अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ज़िला प्रशासन के fb पेज पर  कृषि उपसंचालक –

किसान भाई अफवाहों पर ध्यान ना दें
हरदा जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है

किसानों की आवश्यकता के अनुसार  उर्वरक के रैक लगातार आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे।

उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने जिले में उर्वरक उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरदा जिले को गत वर्ष से इस बार अधिक उर्वरक प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि हरदा जिले में इस समय 11910 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जबकि गत वर्ष 8317 मेट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध था । इसी तरह जिले में इस समय 12677 टन डीएपी उर्वरक उपलब्ध है जबकि गत वर्ष 11121 मेट्रिक टन ही उपलब्ध था। उन्होंने बताया कि जिले में  1090 मीट्रिक टन म्यूरेट ऑफ पोटाश उपलब्ध है, जबकि गत वर्ष पोटाश उर्वरक केवल 680 मेट्रिक टन ही उपलब्ध था। श्री चंद्रावत ने बताया कि इसके अलावा जिले में इस समय 2532 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स उर्वरक भी उपलब्ध है।