ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

ज़िले की सभी आंगनवाड़ियों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी

कलेक्टर से प्रभावित हो आगे आए दानदाता

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले की लगभग 500 आंगनवाड़ियो को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी चल रही है। कलेक्टर श्री गुप्ता की जनता से की गई अपील काम करती दिख रही है, जिसमे लोग आगे आकर आंगनवाड़ियों को सौर ऊर्जा से रोशन करने हेतु राशि का दान कर रहे हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता का लक्ष्य 15 अगस्त 2021 तक जिले की 500 से अधिक आंगनवाड़ियों में सोलर पैनल स्थापित करवाना है। पूर्व में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा राजाबरारी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में सोलर पैनल हेतु दान किया था। इससे प्रभावित होकर शहर के बाबू भाई बंदूक वाला द्वारा नीमढाना और पटाल्दा आंगनवाड़ियो में सोलर पैनल स्थापना हेतु 15226 रुपए का दान किया गया है। डॉ. शिवनारायण टांक द्वारा कपासी आंगनवाड़ी हेतु 7613 रुपए की राशि का दान किया गया । नीमगांव निवासी श्री केशव पंवार द्वारा 7613 रुपए एवं श्री शरद पंवार द्वारा 7613 का दान इस प्रयोजन हेतु किया गया। इसी प्रकार से शहर के ही श्री ओपी राठौर एवं श्री शैलेंद्र पंवार द्वारा शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र क्र 55 हेतु सम्मिलित रूप से 7613 रुपए दान किए गए। यह काम मुख्यतः जन भागीदारी से होगा, किसी भी नागरिक द्वारा इसमें सहयोग किया जा सकता है।

- Install Android App -

      जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य एनर्जि स्वराज फ़ाउंडेशन के समन्वय के साथ किया जा रहा है। स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड बिना बैटरी (NGNB) तकनीक पर संचालित होंगे। इस तरह के NGNB प्रणाली से संचालित सोलर सिस्टमो में सबसे कम लागत और न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है। एनर्जी स्वराज फाउंडेशन द्वारा डिज़ाइन, तकनीक, एवं ट्रेनिंग में सहयोग किया जाएगा।

      आने वाले 15 अगस्त तक, जिले की सभी आंगनवाडियो में शत प्रतिशत सौर ऊर्जा से एक पंखा और दो लाइट का सोलर सिस्टम जन भागीदारी से लगाया जाना है। यह भारत में अपनी तरह का पहला उदाहरण है | मात्र 7612 रुपए के जन सहयोग से किसी भी आंगनवाड़ी में सोलर पैनल लगवाया जा सकता है। योगदान देने वाले दानकर्ता के नाम की एक छोटी नेमप्लेट भी आंगनवाड़ी में लगाई जाएगी।

      कलेक्टर श्री गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि वे इस सौर ऊर्जा जन आंदोलन का हिस्सा बने, ये आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ ऊर्जा के रूप में हमारी सौगात होगी। आने वाले दिनों में यह प्रयोग देश के सामने एक उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करेगा।