ब्रेकिंग
पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

जानिए कौन था वो शख्स जिसे सिडनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने मार दी गोली

Australian Police : सिडनी रेलवे स्टेशन पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को गोली मार दी। जिस भारतीय को गोली मारी गई, उसकी पहचान मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद के रूप में की गई है। 32 वर्षीय रहमतुल्लाह तमिलनाडु के रहने वाले थे।

आरोप है कि उन्होंने सिडनी रेलवे स्टेशन पर एक क्लीनर को कथित रूप से चाकू मारे और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रहमतुल्लाह ब्रिजिंग वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे। सिडनी स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने रहमतुल्लाह के रूप में मृतक की पुष्टि कर दी है। वाणिज्य दूतावास ने कहा, यह दुखद घटना सामने आई है। हमने औपचारिक रूप से विदेश मामलों और व्यापार विभाग, न्यू साउथ वेल्स कार्यालय के साथ-साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है।

- Install Android App -

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रहमतुल्लाह ने ऑबर्न पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले सिडनी के ऑबर्न स्टेशन पर क्लीनर (28) पर कथित तौर पर हमला किया।
इसके बाद थाने से बाहर निकलते समय दो पुलिस अधिकारियों का रहमतुल्लाह से सामना हुआ, जिन्होंने उन पर हमला करने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने तीन गोली चलाई, जिनमें से दो गोली रहमतुल्लाह के सीने में लगीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पैरामेडिक्स ने रहमतुल्लाह का घटनास्थल पर इलाज किया और उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रहमतुल्लाह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि अब तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।