ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

जिले में बुधवार तक कुल 93099 लोगो को लग चुका है कोरोना का टीका    

मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि 17 जून 2021 को 07 टीकाकरण केंद्रों कृषि उपज मंडी हरदा , सेठ हरिशंकर भवन टीम हरदा, नगरपालिका हरदा, प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र रन्हाईकला,  फारेस्ट डिपो टिमरनी, कृषि उपज मंडी खिरकिया,  शासकीय महाविद्यालय सिराली में 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिको को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

- Install Android App -

            जिले के सभी 18 से अधिक उम्र के आमजन से अपील है कि वे सबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कराये एवं कोरोना का टीका लगवायें। साथ ही सभी आम जन से अपील है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नियत समय पर ही टीका लगवाये एवं शोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख, नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।