मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में समर्थन मूल्य पर ज्वार उपार्जन 28 नवम्बर तथा धान का उपार्जन 1 दिसम्बर से शुरू किया जा रहा है। जिले में धान के 3 एवं ज्वार का 1 उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। जिले में धान का उपार्जन केन्द्र म.प्र. वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन खेड़ा के गोदाम पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेडा हंडिया, राधा वेयर हाउस नौसर टिमरनी पर सेवा सहकारी समिति मर्या. तजपुरा तथा आदिनाथ वेयर हाउस सौताडा रहटगॉव केन्द्र पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. को बनाया जावेगा। इसी प्रकार जिले में ज्वार का उपार्जन केन्द्र आदिनाथ वेयर हाउस सौताडा पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. सोडलपुर को बनाया जायेगा। जिले का कोई भी किसान अपनी उपज को उपार्जन केन्द्र पर उसकी स्लाट बुकिंग कर विक्रय कर सकता है। शासन द्वारा उपज की स्लाट बुंकिग प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर ऋषि गर्ग कि बताया कि किसानो को अपनी उपज के विक्रय हेतु किसान एप, सीएससी केन्द्र व एमपी ऑनलाईन पोर्टल व समिति के उपार्जन केन्द्र पर उनकी सुविधा अनुसार तिथि पर स्लॉट बुक कर सकते है। उपार्जन में किसानो से एफएक्यू क्विल्टी का धान व ज्वार क्रय किया जावेगा।
ब्रेकिंग