टिमरनी। दिसंबर को तारण तरण दिगंबर जैन महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन सभी समाज की महिलाओं की उपस्थिति में किया गया जिसमें अनेक सामाजिक कार्य, धर्म की पाठशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को प्रोत्साहन एवं नई दिशा देने हेतु सर्वसम्मति से महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अंबिका समीर जै एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रगति उदित जैन को बनाया गया है समाज की ओर से आगामी नई कार्यकारिणी को समाज के अध्यक्ष श्री दीपक जैन श्री प्रवीण जैन ,श्री कुबेर जैन, अनिल जैन शीतल जैन, अभय जैन ,संजय जैन, राहुल जैन ,अनुशासन जैन अर्पित जैन ,गौरव जैन ,प्रियंक जैन, प्रखर जैन एवं महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राजश्री जैन श्रीमती सरिता जैन श्रीमती सारिका जैन ऋचा जैन अंकिता जैन एवं समस्त समाज बंधुओ एवं महिलाओं ने अनेक बधाइयां दी।
ब्रेकिंग