टिमरनी पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार दो बदमाशो को धर दबोचा, फोर व्हीलर जप्त

  1. मकड़ाई समाचार टिमरनी। – मंगलवार 8 मार्च की दरमियानी रात फरियादिया मायाबाई पति रामरतन कौशल उम्र 45 साल निवासी ग्राम पीपल्या कला की रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर बंद कर प्रकरण के चार आरोपी की गिरफ्तारी दिनांक 10 /3/02022 को की गई थी। प्रकरण के फरार दो आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जिला हरदा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन में थाना प्रभारी सुशील पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 11/3/22 को खनपुरा रोड नसरुल्लागंज के पास से फरार आरोपी (1) जितेन्द्र पिता मनोहर कौशल 27 साल निवासी सरवरा कालोनी नसरूल्लागंज जिला सीहोर, 2.सत्यम पिता मिश्रीलाल पवार 22 साल निवासी निवासी रिषिनगर नसरूल्लागंज जिला सीहोर को घटना में प्रयुक्त नीले रंग की शिफ्ट कार क्रमांक MP04CN5433  के सहित धनपुरा रोड नसरुल्लागंज से गिरफ्तार किया गया वह घटना में प्रयुक्त कार की जप्ती की गई है।

- Install Android App -

आरोपी गणों को आज शनिवार को माननीय न्यायालय पेश किया गया l न्यायालय द्वारा दोनों आरोपी के जेल वारंट बनाए गए हैं दोनों आरोपी को जेल दाखिल किया गया है l