हरदा : टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 189549 मतदाताओं में से 160379 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 84.61 रहा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 97776 पुरूषों में से 83712 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह पुरूषों का मतदान प्रतिशत 85.62 रहा जबकि महिला मतदाओं में 91773 में से 76667 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह महिला मतदान का प्रतिशत 83.54 रहा।
ब्रेकिंग