टिमरनी : सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती शशि देवी शुक्ला के देवलोकगमन पर शहरवासियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की
टिमरनी : सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती शशि देवी शुक्ला के देवलोकगमन पर जे बी हाल टिमरनी में शोक बैठक रखी गई। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते सहित बड़ी संख्या में स्नेहीगण की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पंद्रह दिन पूर्व इंदौर में माताजी का देहावसान हुआ था वहाँ भी मप्र शासन के केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर सांसद शंकर ललवानी सावित्री ठाकुर विधायक श्रीमती मालनी गौड़ मधु वर्मा गोलू शुक्ला राजकुमार मेव पूर्व सांसद महापौर कृष्ण मुरारी मोघे महापौर पुष्प मित्र भार्गव भारतीय जनता पार्टी एवं संघ के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर सुनील शुक्ला सतीश शुक्ला राजेश शुक्ला की माँ श्रीमती शशि देवी शुक्ला को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्ला परिवार द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने भी निवास पर पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आप नगर मौसी के नाम जानी जाती रही। श्रीमती शुक्ला मेडम का कर्मभूमि टिमरनी रही, आपकी छवि अनुशासित और अपनी छात्र छात्राओं के हृदय में बसाने वाली रही। आपका जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत रहा।