मकड़ाई समाचार ग्वालियर-अलीगढ। यमुना एक्सप्रेस पर सोमवार सुबह मध्यप्रदेश से नोएडा जा रही निजी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए। घटना में मरे यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि बस छतरपुर से दिल्ली जा रही थी। घायलों में ग्वालियर, ललितपुर, भिण्ड सहित धौलपुर के लोग हैं। घायलों का उपचार जेबर के अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि छतरपुर से नोएडा जाने वाली निजी यात्री बस सोमवार सुबह जब टप्पल के पास पहुंची ही थी कि वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर जबरदस्त थी और एक यात्री की मौत मौके पर हो गई। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। बस में बैठे 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत जेबर कस्बे के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में ग्वालियर निवासी बस ड्राइवर संजय गोस्वामी, बस मैनेजर राजकुमार, महलगांव (ग्वालियर) के होतम सिंह, भिंड के गांव अमृतपुरा निवासी राजा सिंह, जालौन के तक़दीर सिंह, तुकलकाबाद दिल्ली के विकास जैन, संगम बिहार दिल्ली के शरद जैन, पूजा जैन, विनोद जैन व इनका बेटा, श्योल (बिहार) के धर्मेंद्र, राजस्थान के धौलपुर जिले के लायक सिंह, पुरा कला (ललितपुर) के सूरज, घोसीपुरा के पूरन रजत, लक्ष्मी, रेबाड़ी हरियाणा के जयपाल यादव हैं।