डॉक्टर दंपति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV से हुई हत्यारों की पहचान तो सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला राज
मकड़ाई समाचार जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार में सवार डॉक्टर दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मारे गई दंपति की पहचान डॉ 46 साल के डॉ. सुदीप गुप्ता और 44 साल की उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता के तौर पर पहचान हुई है।
पुलिस ने कहा, बाइक सवार बदमाशों की पहचान हो गई है और उन्होंने डॉक्टर दंपति की हत्या बदला लेने के लिए की है। भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्ना कुमार खमेसरा ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर दंपती की हत्या बदला लेने के लिए की गई है।