डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का शिक्षा के क्षेत्र मे रहा महत्वपूर्ण योगदान , युवाओ ने उनके सम्मान में बनाया पोट्रेट
मकड़ाई समाचार हरदा सोडलपुर ।
निराश्रित सहयोग ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा भारत मे प्रथम बार शिक्षण सामग्री से द्वितीय राष्ट्रपति व प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न विभूषित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के सम्मान में उनका पोट्रेट बनाया गया। जिसमें शिक्षण सामग्री (रबर275 , पेंसिल215 , चॉक250 ) का उपयोग करके 20 घंटे मे तैयार किया गया।
जिसका अनावरण मंगलवार को सभी वरिष्ठ शिक्षक गणों द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से पधारे हमारे टिमरनी क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत सतीश जी शुक्ला , शीतल दास महंत कान्हा बाबा , शिवप्रसाद जी खोदरे , सत्यनारायण जी पटेल , शिवनारायण मुकाती, राधेश्याम सोलंकी , रामदास जी सोलंकी मूलचंद जी हरनी , महेश जी मागुल्ले, दिनेश मुकाती द्वारा भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के पोट्रेट का अनावरण किया गया और उसके बाद सभी शिक्षक गणों का निराश्रित सहयोग ग्रुप के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। युवाओ की टीम में बंसत चौधरी ने कहा किडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के सम्मान में उनका पोट्रेट बनाया गया। शिक्षकों के सम्मान में समर्पित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का पोट्रेट बनाया गया