मकड़ाई समाचार,रायगढ़। ग्राम ताडोली निवासी प्रेमसिंह गुर्जर कुशलपुरा डेम में डूबने से हुई मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी केषर बाई को एस.डी.एम. ब्यावरा सुश्री निधि सिंह ने 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। प्रेमसिंह की मृत्यु दिनांक 7 सितम्बर 2020 को भैंस चराते वक्त कुशलपुरा डेम में डूब जाने के कारण हुई थी। प्रेमसिंह भैंस निकालने कुशलपुरा डेम के पानी में उतरे हुए थे।
ब्रेकिंग