ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

तुर्की और सीरिया समेत 9 देशों में भूकंप,तुर्की में भारी तबाही,बहुमंजिला इमारतें ध्वस्त,कई लोग दबे हैं,राहत बचाव कार्य जारी

भूकंप से तुर्की और सीरिया में सबसे ज्यादा तबाही दोनों देशों में 118 लोगों की मौत

मकड़ाई समाचार नईदिल्ली|तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। सीरिया समेत 9 देशों में झटके महसूस हुएओ हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में था। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इजराइल समेत साइप्रस, सीरिया, लेबनान, ग्रीस, जॉर्डन, इराक और रोमानिया, जॉर्जिया मे भी धरती डोली है।इजराइल समेत साइप्रस, सीरिया, लेबनान, ग्रीस, जॉर्डन, इराक और रोमानिया, जॉर्जिया मे भी धरती डोली है |तुर्की और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। तुर्की से जहां 76 लोगों के मारे जाने की तो सीरिया से 111 की मौत की सूचना है।

भूकंप से तुर्की और सीरिया में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। अब तक दोनों देशों में  लोगों की मौत की सूचना आ चुकी है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की के भूकंप पर ट्वीट किया और त्रासदी के समय में हर संभव मदद का प्रस्ताव दिया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

- Install Android App -

तुर्की में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक 53 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं भूकंप से सीरिया में भारी तबाही हुई है। यहां अब तक 42 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
भूकंप के झटके इजराइल में भी महसूस किए गए थे। इजराइल में कई वर्षों बाद तगड़े झटके महसूस किए गए। इसके अलावा साइप्रस, सीरिया, लेबनान, ग्रीस, जॉर्डन, इराक और रोमानिया, जॉर्जिया मे भी धरती डोली है। इन देशों में भी तबाही की आशंका है।
ताजा जानकारी के अनुसार, भूकंप से तुर्की में भारी तबाही हुई है।  कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें कई लोग दबे हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई स्थानों पर इमारतों को नुकसान पहुंचा है। जो वीडियो सामने आए हैं, वो तबाही की आशंका पैदा कर रहे हैं। कई स्थानों पर बहुमंजिला इमारतें ध्वस्त होती नजर आई है।