मुरैना में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर बस स्टैंड के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 4 साल के बच्चे को कुचल दिया। ट्रैक्टर रेत का बताया जा रहा है, जो खाली कर आ रहा था। हादसे के बाद अम्बाह रोड पर स्थानीय लोगों जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। सैपऊं राजस्थान निवासी हरिपाल खटीक पत्नी और 3 बच्चों के साथ अपनी ससुराल परीक्षा आया हुआ था। 1 साल के बेटे का मुंडन होना था। मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब बाइक से पत्नी रीना और 3 बच्चों को वापस सैपऊं ले जा रहा था। इसी बीच बड़ोखर पर साले राहुल से मिलने के लिए बस स्टैंड के सामने रुक गया। राहुल भी वहां पहुंच गया। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बगल में सड़क की तरफ खड़े 4 साल के बेटे आर्यन को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने ट्रैक्टर चालक का पीछा भी किया। राहुल के मुताबिक जिंगनी गांव का नीले रंग का ट्रेक्टर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने अवैध रेत के ट्रैक्टरों से हो रहे हादसों के चलते सड़क पर जाम किया।
ब्रेकिंग