ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

दतिया कलेक्टर ने कि ”मेरा बच्चा अभियान” की समीक्षा

कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में मेरा बच्चा कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी को दो-दो कुपोषित बच्चों (कम वजन) को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए (केयर-टेकर) के रूप में जबावदेही सौंपी है। अतः सौंपे गए बच्चों को अधिकारी अतिरिक्त पोषण प्रदाय कर उन्हें सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाए।
मकड़ाई समाचार दतिया|कलेक्टर श्री कुमार गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मेरा बच्चा कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक अधिकारी को गांव के दो-दो कुपोषित बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने की जबावदारी सौंपी गई है। अधिकारी इन बच्चांे को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान कर तीन माह में कुपोषण से बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से सुपोषण में आने वाले बच्चों का अप्रैल माह में एक स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें इन बच्चों के परिजनों के साथ जिन अधिकारियों द्वारा कुपोषण से बाहर निकालने का काम किया है उन्हें भी आमंत्रित किया जायेगा।
कलेक्टर  कुमार ने कहा कि ऐसे तीन बच्चे जो कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आयेंगे उन बच्चों के छायाचित्र भी कलेक्टर के बैठक कक्ष में उनके अभिभावकों एवं संबंधित अधिकारी के साथ लगायें जायेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जिन बच्चों की जबावदारी सौपी है उन बच्चों के माता-पिता से जाकर चर्चा करें और बतायें कि जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु अतिरिक्त पोषण आहार देने का अभियान शुरू किया है। जिससे बच्चे कम वजन के न रहें।
कलेक्टर  कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इन बच्चों का जीवन बचाने में हमें सहयोग करना है। इन बच्चों की सही देख-रेख, परवरिश एवं स्वस्थ्य होने पर राष्ट्र के निर्माण में यह अपना योगदान दें सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 526 कुपोषित बच्चे कम वजन के चिन्हित किए गए है। जिन्हें अधिकारियों के सहयोग से अतिरिक्त पोषण आहार प्रदाय कर तीन माह में कुपोषण से बाहर निकालना है।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय सहित जिला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।