कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में मेरा बच्चा कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी को दो-दो कुपोषित बच्चों (कम वजन) को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए (केयर-टेकर) के रूप में जबावदेही सौंपी है। अतः सौंपे गए बच्चों को अधिकारी अतिरिक्त पोषण प्रदाय कर उन्हें सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाए।
मकड़ाई समाचार दतिया|कलेक्टर श्री कुमार गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मेरा बच्चा कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक अधिकारी को गांव के दो-दो कुपोषित बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने की जबावदारी सौंपी गई है। अधिकारी इन बच्चांे को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान कर तीन माह में कुपोषण से बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से सुपोषण में आने वाले बच्चों का अप्रैल माह में एक स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें इन बच्चों के परिजनों के साथ जिन अधिकारियों द्वारा कुपोषण से बाहर निकालने का काम किया है उन्हें भी आमंत्रित किया जायेगा।
कलेक्टर कुमार ने कहा कि ऐसे तीन बच्चे जो कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आयेंगे उन बच्चों के छायाचित्र भी कलेक्टर के बैठक कक्ष में उनके अभिभावकों एवं संबंधित अधिकारी के साथ लगायें जायेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जिन बच्चों की जबावदारी सौपी है उन बच्चों के माता-पिता से जाकर चर्चा करें और बतायें कि जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने हेतु अतिरिक्त पोषण आहार देने का अभियान शुरू किया है। जिससे बच्चे कम वजन के न रहें।
कलेक्टर कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इन बच्चों का जीवन बचाने में हमें सहयोग करना है। इन बच्चों की सही देख-रेख, परवरिश एवं स्वस्थ्य होने पर राष्ट्र के निर्माण में यह अपना योगदान दें सकेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 526 कुपोषित बच्चे कम वजन के चिन्हित किए गए है। जिन्हें अधिकारियों के सहयोग से अतिरिक्त पोषण आहार प्रदाय कर तीन माह में कुपोषण से बाहर निकालना है।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय सहित जिला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु...
अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’
सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया! काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग...
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित
हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान
अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर
हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !
महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |