मकड़ाई समाचार दतिया-झांसी। झांसी में सड़क हादसे में मृतकाें के शव सुबह चार बजे दतिया पहुंच गए हैं। एक के बाद एक जब नाै शव दतिया पहुंचे ताे स्वजनाें के आंसुओं का बांध टूट गया। मृतकाें में दाे भिंड के निवासी थे, इसलिए उनके शव काे भिंड भेज दिया गया है। दतिया में मृतकाें के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हाे चुकी है, जल्द ही मुक्तिधाम में अंतिम क्रिया की जाएगी। वहीं सरकार ने भी मृतकाेंं के परिजनाें के लिए सहायता राशि की घाेषणा कर दी है। उधर प्रशासन भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है।
क्या है घटनाक्रमः दशहरे के दिन भजन कीर्तन करते ज्वारे लेकर दतिया के भांडेर स्थित पंडोखर से छिरौना माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली झांसी के चिरगांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। रास्ते में अचानक गाय आ जाने से ट्रैक्टर चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित ट्रैक्टर टाली सड़क किनारे धान के खेत में जाकर पलट गई। खेत में पानी भरा होने के कारण ट्राली में सवार महिला बच्चों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। इस भीषण दुर्घटना में 7 महिला और 4 मासूम बच्चों की जान चली गई।
हादसे में इनकी हुई माैतः सड़क हादसे में महिला पुष्पा देवी पत्नी जानकी उम्र 40 वर्ष, मुन्नाी देवी पत्नी मोतीलाल उम्र 40 वर्ष, सुनीता बाई पत्नी रविंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष, पूजा देवी पत्नी अनिल उम्र 25 वर्ष, राजो पत्नी कैलाश उम्र 45 वर्ष, प्रेमवती पत्नी जसमन उम्र 50 वर्ष, कुसुमा पत्नी मनीराम उम्र 55 वर्ष, मासूम कृष्णा उम्र 10 वर्ष, परी उम्र 1 वर्ष, अनुष्का उम्र 4 वर्ष , अवी उम्र 1 साल की मौत हो गई। गंभीर घायलों में 35 साल की राजवती, 33 साल की संध्या, 34 साल की भूरी, और 32 साल की राजा बेटी शामिल हैं,जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव से प्राथमिक सुविधा देकर झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।