ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

दिग्विजयसिंह ने की मांग राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये नर्मदा में आयी बाढ से मची तबाही की जॉच सेवानिवृत्त जजों से करायी जाए दोषी अधिकारियों के खिलाफ की जाए सख्त कार्यवाही

खरगोन : मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव के नेतृत्व में आज गुरूवार को सुबह कसरावद रेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से बाढ पीडितों ने मुलाकात की । प्रभावितों ने बताया कि बारिष और नर्मदा की भीषण बाढ से भारी तबाही हुई है । किसानों की फसलें भी चौपट हो गयी है । अभी तक शासन प्रशासन की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की मदद, सहायता राशि और मुआवजा राशि नहीं मिली है ।

- Install Android App -

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने 22 गांवों से आए प्रभावितों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के औंकारेष्वर में आदि शंकराचार्यजी की मूर्ति के अनावरण को लेकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये ओकरेश्वर बांध में पहले पानी रोका और बाद मंे इस पानी का दबाव बढने पर औंकारेष्वर बांध से भारी मात्रा में पानी छोडा गया । पानी छोडने की लिमिट 32 हजार क्यूसेक मीटर के स्थान पर 52 हजार क्युसेक मीटर पानीओकरेश्वर बांध से नर्मदा नदी में छोडने से बाढ़ आयी और भारी तबाही हुई ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये औंकारेष्वर बांध में पहले पानी रोकने और बाद में छोडने को लेकर हुई तबाही की जॉच सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाए । श्री सिंह ने क्षतिग्रस्त मकानों का सभी प्रभावितों को शत प्रतिषत मुआवजा, विस्थापितों का पुनर्वास कर उन्हें भी मुआवजा, जनहानि और मवेशियो के बह जाने पर भी मुआवजा और डूब प्रभावित गांवों को पुर्नस्थापन करने की मांग की है । श्री सिंह ने प्रभावितों से संवाद कायम कर फिर से सर्वे कराकर डूब प्रभावितों को वर्तमान दर से मुआवजा देने की मांग की है । उन्होंने बताया कि बडवानी जिले में प्रभावितों को प्लास्टिक के चावल मिलाकर बांटे जा रहे है । उन्होंने प्रभावितों को विषेषकर महिलाओं को यह चावल दिखाते हुए बताया कि वे यह चावल मुख्यमंत्री के पास भेजेगें । प्लास्टिक के चावल बांटने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है ।
भाजपा हार रही है चुनाव –

श्री सिंह ने भाजपा द्वारा बडे नेताओं को टिकिट देकर विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूछे गए प्रष्न के उत्तर में मीडिया से कहा कि उनमें भारी घबराहट है । भाजपा चुनाव हार रही है । इस अवसर पर सचिन यादव के साथ ही विधायक केदारसिंह डाबर और पांचीलाल मेढा भी उपस्थित थे । कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा को परास्त करे ।
दिग्विजय सिंह ने आज गुरूवार को सुबह बोरावां गांव में विधायक सचिन यादव के साथ विधानसभा क्षेत्र कसरावद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों से आए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट कर चर्चा की । श्री सिंह ने सभी से कहा कि चुनाव की तैयारियों में जुटे और भाजपा को परास्त करे । बडवानी जिले में भ्रमण के बाद श्री सिंह ने देर रात्रि को बोरावां पहुॅचकर अरूण यादव और सचिन यादव के निवास पर रात्रि विश्राम किया था ।