ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

दीनदयाल रसोई योजना का किया शुभारंभ, गरीबों को 5 रूपए थाली में मिलेगा भोजन

मनावर पवन प्रजापत:  नगर पालिका द्वारा गरीबों को सस्ते में भोजन देने के लिए दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ कीया गया । इसमें जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹5 में पेट भर भोजन मिलेगा मेला मैदान स्थित विक्रम समुदाय मांगलिक भवन में नगर पालिका परिषद द्वारा दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना का उद्देश्य गरीब एवं श्रमिक वर्ग को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है ।

- Install Android App -

गरीब मजदूरी करने वाले को भोजन प्राप्त होगा तो समाज को अपनी बेहतर सेवा दे सकेंगे । सांसद दरबार ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। पार्षद कैलाश राठौड़ ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना का संचालन सामाजिक संस्था रोटी बैंक के कार्यकर्ता संभालेंगे । भोजन की व्यवस्था प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक भोजन दिया जाएगा ।नगर पालिका परिषद के सीएमओ संतोष चौहान ने बताया नगर पालिका के 15 वार्डों के हितग्राहियों को आवास योजना के पट्टो का विवरण भी किया गया । कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने किया । कार्यकम्र में सांसद प्रतिनिधि हेमंत खटोड़, पूर्व विधायक रंजना बघेल,नगर मंडल अध्यक्ष संचिन पांडे, पार्षद रूपेंद्र सोलंकी , सुरेश पाटीदार , संदीप बड़जात्या, संस्थापक के नारायण मुकाती, राहुल पाटीदार, आशुतोष सोनी,अंकुर ओरा, रज्जु सारण, पार्षद गण ,आदि थे । कार्यक्रम में आए अतिथियों ने रिबन काटकर योजना का शुभारंभ किया । इस योजना में ₹5 की भोजन की थाली का टोकन लेकर आए अतिथियों के सांसद ने भी भोजन किया । करीब ढाई सौ लोगों ने भोजन किया । कार्य क्रम का संचालन राजेश कुशवाह ने किया ।