दीपावली मनाने घर जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

मकड़ाई समाचार खैरथल (अलवर)। ग्राम ढलहावास व ततारपुर गांव के बीच गैस पाइप लाइन के पास बुधवार सुबह करीब नौ बजे बाइक व कार की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बाइक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार एक युवक तो हवा में उछल कर दूर जाकर गिरा।

- Install Android App -

ततारपुर थाना प्रभारी विजय चंदेल ने बताया कि नीमराणा फैक्ट्री में कार्य करने वाले नरेन्द्र कुमार पुत्र समयसिंह व अतर सिंह पुत्र चोरमल निवासी गाजीपुर थाना नदबई जिला भरतपुर के रहने वाले हैं । दोनों युवक कम्पनी में प्रोडक्शन मैनेजर व इंजीनियर के पद पर कार्य करते थे। दोनों कार्य करने के बाद बुधवार सुबह बाइक से दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे।

एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक हवा में उछल कर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र सिंह व अतर सिंह को तत्काल ततारपुर के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां नरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया वहीं अतर सिंह को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रैफर कर दिया जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।