ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

दुनिया मे एक देश ऐसा जहा घर के अंदर भी बच्चे हैलमेट पहने को मजबूर, जानिये आखिर क्या है इसके पीछे कारण

बीजिंग: चीन में आजकल छोटे बच्चों को घर के अंदर भी हेलमेट पहने देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसा वो अपनी मर्जी से नहीं कर रहे, बल्कि पैरेंट्स द्वारा उन्हें पूरे दिन हेमलेट लगाने को मजबूर किया जा रहा है. अब इस ‘मजबूरी’ की वजह भी जान लेते हैं. दरअसल, चाइनीज मां-बाप को लगता है कि खास तरह के हेलमेट उनके बच्चे के सिर को गोल रखेंगे और वे देखने में सुंदर लगेंगे. इसलिए बच्चों को जबरन हेमलेट पहनाए जा रहे हैं.

‘इनसाइडर’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के अधिकांश पैरेंट्स इन दिनों एक अजीबोगरीब चलन फॉलो कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों की नरम खोपड़ी को आकार देने के लिए उन्हें खास किस्म का हेलमेट पहनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये हेलमेट बच्चों की खोपड़ी को गोल रखता है और उन्हें देखने में सुंदर बनाता है. हालांकि इससे बच्चे को कितनी परेशानी होती होगी, इस पर किसी का ध्यान नहीं है.

- Install Android App -

चीनी कंपनियां भी इस अजीबोगरीब ट्रेंड का खूब फायदा उठा रही हैं. वे हेड करेक्शन के लिए तरह-तरह प्रोडक्ट बाजार में उतारकर पैसा कमाने में लगी हैं. इन प्रोडक्ट्स में हेलमेट से लेकर स्पेशल मैट और पिलो भी शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि ऐसे प्रोडक्ट से बच्चों का सिर चपटा होने से बचेगा और गोल दिखेगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि एक वक्त था, जब बच्चों का चपटा सिर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता था और बच्चों इस तरह सुलाया जाता था कि उनका सिर चपटा हो जाए.

इन स्पेशल हेलमेट्स को बच्चे दिन में ज्यादा से ज्यादा समय तक लगाए रखते हैं, ताकि उनके सिर का शेप उनके पैरेंट्स के अनुसार सही रहे. चीनी महिलाओं का तर्क है कि दांतों के लिए जो काम ब्रेसेज़ करते हैं, वही हेलमेट सिर कर लिए करता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी बेटियों के लिए सिर को गोल करने वाले हेलमेट खरीद रही हैं, क्योंकि इससे आगे चलकर उनकी सुंदरता बढ़ेगी. हेलमेट की कीमत हजारों से लाखों में है. दावा किया जा रहा है कि 3 महीने की उम्र से अगर ये हेलमेट बच्चों को लगाए जाते हैं, तो 1 महीने में ही रिजल्ट दिखने लगते हैं.