ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

दुनिया मे एक देश ऐसा जहा घर के अंदर भी बच्चे हैलमेट पहने को मजबूर, जानिये आखिर क्या है इसके पीछे कारण

बीजिंग: चीन में आजकल छोटे बच्चों को घर के अंदर भी हेलमेट पहने देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसा वो अपनी मर्जी से नहीं कर रहे, बल्कि पैरेंट्स द्वारा उन्हें पूरे दिन हेमलेट लगाने को मजबूर किया जा रहा है. अब इस ‘मजबूरी’ की वजह भी जान लेते हैं. दरअसल, चाइनीज मां-बाप को लगता है कि खास तरह के हेलमेट उनके बच्चे के सिर को गोल रखेंगे और वे देखने में सुंदर लगेंगे. इसलिए बच्चों को जबरन हेमलेट पहनाए जा रहे हैं.

‘इनसाइडर’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के अधिकांश पैरेंट्स इन दिनों एक अजीबोगरीब चलन फॉलो कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों की नरम खोपड़ी को आकार देने के लिए उन्हें खास किस्म का हेलमेट पहनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये हेलमेट बच्चों की खोपड़ी को गोल रखता है और उन्हें देखने में सुंदर बनाता है. हालांकि इससे बच्चे को कितनी परेशानी होती होगी, इस पर किसी का ध्यान नहीं है.

- Install Android App -

चीनी कंपनियां भी इस अजीबोगरीब ट्रेंड का खूब फायदा उठा रही हैं. वे हेड करेक्शन के लिए तरह-तरह प्रोडक्ट बाजार में उतारकर पैसा कमाने में लगी हैं. इन प्रोडक्ट्स में हेलमेट से लेकर स्पेशल मैट और पिलो भी शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि ऐसे प्रोडक्ट से बच्चों का सिर चपटा होने से बचेगा और गोल दिखेगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि एक वक्त था, जब बच्चों का चपटा सिर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता था और बच्चों इस तरह सुलाया जाता था कि उनका सिर चपटा हो जाए.

इन स्पेशल हेलमेट्स को बच्चे दिन में ज्यादा से ज्यादा समय तक लगाए रखते हैं, ताकि उनके सिर का शेप उनके पैरेंट्स के अनुसार सही रहे. चीनी महिलाओं का तर्क है कि दांतों के लिए जो काम ब्रेसेज़ करते हैं, वही हेलमेट सिर कर लिए करता है. ज्यादातर महिलाएं अपनी बेटियों के लिए सिर को गोल करने वाले हेलमेट खरीद रही हैं, क्योंकि इससे आगे चलकर उनकी सुंदरता बढ़ेगी. हेलमेट की कीमत हजारों से लाखों में है. दावा किया जा रहा है कि 3 महीने की उम्र से अगर ये हेलमेट बच्चों को लगाए जाते हैं, तो 1 महीने में ही रिजल्ट दिखने लगते हैं.