ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

देश के 26 राज्यों में फैला ओमिक्रोन, अब तक कुल 2630 मामले, महाराष्ट्र के बाद यहां हैं सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली। देश के लोगों पर कोरोना वायरस और ओमिक्रोन का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के रिकार्ड नए मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रोन भी अपना कहर बरपा रहा है। ओमिक्रोन अब देश के 26 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। वहीं, इस वैरिएंट के कुल मामले अब 2600 के पार हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 2630 हो गए हैं जबकि 995 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 797 मामले हैं। वहीं, दिल्ली में इसके मरीजों की संख्या 465 हो गई है। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में ओमिक्रोन के सबसे कम मामले हैं।

ओमिक्रोन के किस राज्य में कितने मामले?

jagran

- Install Android App -

चुनावी राज्यों में क्या है स्थिति?

राज्य ओमिक्रोन के कुल मामले ठीक हुए
यूपी 31 06
उत्तराखंड 08 05
पंजाब 02 02
गोवा 05 04
मणिपुर 01 01

कोरोना के 90,928 नए मामल

वहीं, कोरोना के बुधवार को रिकार्ड नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं, 19,206 मरीज रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं। इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है।