ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

धर्म परिवर्तित व्यक्ति के शव को ग्रामीणोें ने दफनाने नही दिया ,दूसरे गांव के कब्रिस्तान में दफनाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एर्राकोट में मतांतरित सेमलाल को मौत के बाद अपने गांव में दफन होने के लिए दो गज जमीन नहीं मिली।

- Install Android App -

एक दिन पहले इसी क्षेत्र में अलवा गांव की मतांतरित महिला को भी गांव में दफनाने नहीं दिया गया था। प्रशासन ने गांव में विवाद बढ़ने से रोकने, पुलिस की उपस्थिति में गांव से 50 किमी दूर जगदलपुर के इसाई कब्रिस्तान में दोनों के शव को दफनाया। बस्तर के छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष दशरथ कश्यप का कहना है कि मतांतरण से बस्तर में आदिवासी संस्कृति के नष्ट होने का खतरा होने लगा था। इसे रोकने आदिवासी ग्रामों में ग्राम सभा में प्रस्तावत पारित कर कड़े कानून पारित किए जा रहे हैं।मतांतरित सेमलाल और आदिवासी महिला, दोनों ही बस्तर के मूलनिवासी आदिवासी हैं, पर इनके परिवार मतांतरित हो गए थे। उन्हीं की तरह एर्राकोट के भीमापारा, पांडुपारा, खासपारा व अन्य नौ पारा के करीब 200 परिवार मतांतरित हो चुके हैं। इसके बाद से ये परिवार गांव के देवी-देवता को नहीं मानते हैं। गांव के त्योहार, उत्सव, पूजा में चंदा भी नहीं देते हैं। गांव के देवगुड़ी की जगह चर्च जाने लगे हैं। इसी तरह बस्तर के सैकड़ों गांव में हजारों आदिवासी परिवार मतांतरण के बाद अपनी संस्कृति से दूर हो चुके हैं, लेकिन अब बस्तर के आदवासी इस मतांतरण के विरोध में खड़े होने लगे हैं।मतांतरित सेमलाल और आदिवासी महिला, दोनों ही बस्तर के मूलनिवासी आदिवासी हैं, पर इनके परिवार मतांतरित हो गए थे। उन्हीं की तरह एर्राकोट के भीमापारा, पांडुपारा, खासपारा व अन्य नौ पारा के करीब 200 परिवार मतांतरित हो चुके हैं। इसके बाद से ये परिवार गांव के देवी-देवता को नहीं मानते हैं। गांव के त्योहार, उत्सव, पूजा में चंदा भी नहीं देते हैं। गांव के देवगुड़ी की जगह चर्च जाने लगे हैं। इसी तरह बस्तर के सैकड़ों गांव में हजारों आदिवासी परिवार मतांतरण के बाद अपनी संस्कृति से दूर हो चुके हैं, लेकिन अब बस्तर के आदवासी इस मतांतरण के विरोध में खड़े होने लगे हैं।