मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में समर्थन मूल्य धान एवं मोटे अनाज ज्वार व बाजरा के उपार्जन के लिये किसान पंजीयन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी एस.बी. वर्मा ने किसान पंजीयन के लिये अनुभाग स्तर पर पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये है। उन्होने बताया कि कृषि उपज मण्डी टिमरनी के पंजीयन केन्द्र के लिये सेवा सहकारी समिति मर्यादित तजपुरा को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा कृषि उपज मण्डी खिरकिया के पंजीयन केन्द्र के लिये सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुहालकला तथा कृषि उपज मण्डी हरदा के पंजीयन केन्द्र के लिये सेवा सहकारी समिति मर्यादित रूपीपरेटिया को अधिकृत किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार तथा बाजरा के उपार्जन के लिये किसान पंजीयन की 15 सितम्बर से प्रारम्भ हो चुका है। किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। श्री वर्मा ने बताया कि कृषक स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन के लिये निर्धारित लिंक पर जाकर भी अपना पंजीयन कर सकते है। इसके अलावा एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप के माध्यम से भी निःशुल्क पंजीयन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र अथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर भी निर्धारित शुल्क देकर पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि सिकमीदार एवं पट्टाधारी किसान समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर ही पंजीयन करवा सकते है।