ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

धार भोजशाला में मां सरस्वती जन्मोत्सव की शुरुआत मां की पूजा के बाद यज्ञ में लोगों ने डाली आहुति

धार  बसंत पंचमी पर महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति शनिवार को मां सरस्वती जन्मोत्सव धार में मनाएगी। यज्ञ के साथ चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत हो गई है। जिलेभर के हिंदू समाज के लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में दर्शन और पूजा के लिए भोजशाला आ रहे हैं। इस बार 988 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। कुछ देर बाद शहर के उदाजीराव चौराहा लालबाग से शोभायात्रा की शुरुआत होगी। जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के युवा सहित अन्य लोग शामिल होंगे। नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए डेढ़ घंटे में शोभायात्रा भोजशाला पहुंच जाएगा। यात्रा में बग्गी पर मां वाग्देवी का चित्र रहेगा। जिसे भोजशाला में पदाधिकारियों द्वारा लेकर जाएंगे। दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन भोजशाला में होगा। जिसके कुछ देर बाद धर्मसभा भोजशाला चौक में होगी। दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा सभा को संबोधित करेंगे।

- Install Android App -

पुलिस छावनी बना भोजशाला

आयोजन को लेकर सुरक्षा दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। करीब 600 की संख्या में पुलिस जवान सहित राजस्व विभाग का अमला भी डयूटी कर रहा है। धार शहर पुलिस छावनी में बदल चुका है। नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मौजूद हैं। शहर की गलियों में बाइकर्स पुलिस सहित बाहरी हिस्से में पुलिस मोबाइल लगातार भ्रमण कर रही है। इसी तरह डीएसपी, टीआई, एसडीएम और तहसीलदार भी भोजशाला और परिसर में अपने फिक्स पाईंट पर मौजूद हैं।