राहुल जैन मकड़ाई समाचार चन्द्र शेखर आजाद नगर। आजाद नगर में लगातार झोला छाप डाक्टरों द्वारा अवेध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। यहां कई मरीजों से एक बोतल के 500 से 600 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। कई बार भाबरा में झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही भी हुई है। लेकिन कुछ महीनो पहले से यहां की कोई सुध नहीं ले रहा है। जोरो शोरो से चल रहा है। यहा पर मरीजों का इलाज और वसूली जा रही हे मोटी रकम, फ़ोटो में दिख रहा ये क्लिनिक चलने वाला सक्स संजय राय, जिसका क्लिनिक मेन दाहोद अलीराजपुर मार्ग पर स्थित है। क्या खबर के बाद भी इन पर होगी कोई कार्यवाही।
क्या इन झोलाछाप डॉक्टरों की रोक के लिए कोई ऐसा ठोस कदम उठाया जाएगा। जिससे हो सके झोला छाप डाक्टरों का खेल खत्म अवेध क्लीनिक पर होगी कार्यवाही या इसी तरह करते रहेंगे ये इलाज और खेलते रहेंगे लोगो की जान से।