मकड़ाई समाचार ग्वालियर। नाना नगर में (गोला का मंदिर) में रविवार की रात को विकास का रवि शर्मा से झगड़ा हो गया। झगड़े ने रवि ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली चलने के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने फायर कर भागे रवि की तलाश शुरू कर दी है। नाना नगर निवासी विकास पुत्र सत्यनारायण का घर के पास ही रविवार की रात को झगड़ा हो गया। दोनों के बीच पहले से तना-तनी चली आ रही है। झगड़े में दोनों के बीच हाथा-पाई हो गई। इसी बीच रवि ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। झगड़े में गोली चलने से दहशत फैल गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि फायर करने के बाद आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस आरोपित से कट्टा बरामद करने के लिए उसकी तलाश कर रही है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर रवि के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दीनारपुर मंड़ी के गेट फायर करते हुए वीडियो वायरल करने वालों की हुई पहचान- तीन दिन पूर्व नारायण विहार कालोनी के पास स्थित दीनारपुर गल्ला मंड़ी के गेट के सामने खड़े होकर कुुछ युवकों ने कट्टा से फायर करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल किया था। इन युवकों का वीडियो वायरल कर क्षेत्र में रंगबाजी करने का था। वीडियो एसपी अमित सांघी के संज्ञान में आने के बाद गोली चलाते हुए वीडियो वायरल कर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान करने का दायित्व क्राइम ब्रांच को सौपा था। क्राइम ब्रांच ने तीन वीडियो वायरल करने वाले युवकों की पहचान कर तीन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस युुवकों से पूछताछ कर कट्टा बरामद करने का प्रयास कर रही है।