ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

नदी में नाव पलटी 18 की मौत, नाव में सवार थे 40 यात्री, पीएम ने जताया दुख

केरल के मलप्पुरम जिले में नदी में एक सवारियों से भरी नाव पलट गई है. इस नाव में करीब 40 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में अभी तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है।, वहीं कई लोग अभी भी नदी में लापता हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर बचाव एवं राहत दल पहुंच गया है. जो लोग नदी में लापता हैं उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है.।
जानकारी के मुताबकि पुरापुझा नदी पर रविवार शाम करीब 7 बजे एक टूरिस्ट बोट थूवल थेरम पर्यटन स्थल पर पलट गई. नाव में टूरिस्ट के साथ कई बच्चों के सवार होने की खबर भी सामने आ रही है।

मौके पर बचाव दल के अलावा कई मछुआरे और स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. मौके पर 10 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने की खबर भी सामने आ रही है. रेस्क्यू किए गए लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है |केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने 18 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की है. 18 लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव पर क्षमता से ज्यादा भीड़ थी और लाइफ सेविंग उपकरण नाव पर मौजूद नहीं थे. यह जगह समुद्र के किनारे पर मौजूद है | नाव किनारे से करीब 300 मीटर दूर थी जिस वक्त यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाव पर जो लोग सवार थे वह मलप्पुरम के परप्पनंगडी और तनूर क्षेत्रों से आए थे. यहां पर यात्री बोट्स को शाम सिर्फ 5 बजे तक ही ऑपरेशन की अनुमति है।

मृतकों को 2 लाख रुपये सहायता राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पीएम मोदी ने पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

साभार: द इनसाइडर न्यू

- Install Android App -