मकड़ाई समाचार सिवनीमालवा। आज सामाजिक संस्था रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी ने सिवनी मालवा के थाना परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर सिवनी मालवा के डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यह शिविर दो सत्रों में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक खाना खाने से पहले शुगर एवं बीपी परीक्षण किया।
द्वितीय सत्र में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सभी तरह की महत्वपूर्ण जांच जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, तापमान, पल्स, वजन, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच की गई। जांच के आधार पर डॉक्टरों ने खानपान, दैनिक दिनचर्या, शारीरिक व्यायाम आदि पर मार्गदर्शन किया। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के सहयोग एवं बीएचआरसी के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में डॉ पूनम सिंह राजपूत, डॉ नवोदित राठौर, नर्सिंग स्टाफ शफीना अली, श्वेता गंगोरे, सलोनी राजपूत, छाया राजपूत, वालेंटियर शिखा पालीवाल, ईश्वर विश्नोई, प्रमोद पिपलोदे, मोहन मलक व अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान थाना परिसर के सभी स्टाफ व कर्मचारीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।