ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

नर्मदापूरम का 20 वर्षीय युवक और 70 साल का बुजुर्ग हरदा जिले में कर रहा था अफीम कि तस्करी, टिमरनी पुलिस ने पकड़ा, अब खायेगे जेल कि हवा

एस्पी अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में लगातार हो रही कार्यवाही, मचा हड़कंप

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार आपराधिक तत्वों और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर रहे है। yeezy boost 350 v2 black bouncing putty egg red and black jordan 1 kansas city chiefs crocs car parts online nike dunk nfl banchero orlando jersey snorkel snorkel custom nfl football jerseys air jordan 1 element masque de plongée adut toys jordan air force 1 cheap baseball jerseys air max goaterra 2.0 बीते कल जहा एक कुख्यात बदमाश को हरदा पुलिस भोपाल से पकड़ कर ले आई। उक्त आरोपी ने तीन किसानी के साथ लूट कि वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे पकड़ कर लाया गया। इस त्वरित कार्यवाही से आमजन ने पुलिस अधीक्षक की सराहना कि।
आज फिर टिमरनी पुलिस टीम को बड़ी सफ़लता मिली।
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशा कारोबार से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार कर उनसे अफीम मादक पदार्थ जब्त किया।


रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने खुलासा किया।

- Install Android App -

मुखबिर कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव एसडीओपी टिमरनी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी टिमरनी एंव चौकी प्रभारी करताना के स्टाफ द्वारा तत्काल मुखबीर सूचना पर रवाना हुए।
बताए हुए स्थान पहुंचकर मुखबीर व्दारा बताए हुलिया के व्यक्ति बाइक से आते दिखे। जिनसे पूछताछ करने परजिन से नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम क्रमशः 1. सलमान पिता जरदार खान उम्र 22 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापूरम व 2. मोहम्मद सईद पिता मोहम्मद यासीन उम्र 70 साल निवासी अकबरी मस्जिद के पीछे, बजरंग चौक बालागंज, जिला नर्मदापूरम का होना बताया।

उनके पास तलाशी में मादक पदार्थ के संबंध में संदेहीयो के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने के कारण आरोपीयो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को प्लास्टीक की पन्नी सहित तोला गया जिसका वजन 13 किलो 500 ग्राम किमती करीबन 56000/- रूपये का होना पाया गया एंव अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन 01 किलो 265 ग्राम किमती करीबन 230000/- रूपये का व आरोपी सलमान के कब्जे से OPPO कम्पनी के मोबाईल किमती 10000/- एंव आरोपी मोहम्मद सईद से प्राप्त एक सफेद नीले रंग का गमला एँव दोनो आरोपीयो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल नीले काले रंग की पैशन-ओ क्रमांक MP 10 MA 8784 जिसका चेचिस 07L05C49069 किमती करीबन 70000/- रूपये की एंव आरोपी सलमान से नकदी 500/- रूपये व आरोपी मोहम्मद सईद के पास से नकदी 2000/- रूपये प्राप्त हुई है। कुल मशरूका किमती 368500/- रूपये का पाया गया। आरोपीयो का उक्त कृत्य धारा 8/15, 8/18 एन.डी.पी. एस. एक्ट का केस दर्ज किया गया।

आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

उक्त कार्यवाही में थाना स्टाफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल, चौकी प्रभारी उनि रिपुदुमन सिंह राजपूत, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि सुरेश बात्रे, आर मनोड बाउयकर, आर शैलेन्द राजपूत की विशेष योगदान रहा।