हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में 9 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर ने बताया कि जिले में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये कुल 11 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
श्री राठौर ने बताया कि जिला न्यायालय हरदा के लिये गठित खंडपीठ क्रमांक-1 में विशेष न्यायाधीश हरदा श्री अनूप कुमार त्रिपाठी रहेंगे। इसी तरह खंडपीठ क्रमांक-2 में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा, खंडपीठ क्रमांक-3 में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी, खंडपीठ क्रमांक-4 में तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री रोहित सिंह, व खंडपीठ क्रमांक-5 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा श्री के.के. वर्मा रहेंगे।
इसी तरह खंडपीठ क्रमांक-6 में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड हरदा श्री सचेन्द्र कुमार भदकारिया, खंडपीठ क्रमांक-7 में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा श्री विनीत साकेत रहेंगे। इसके अलावा खंडपीठ क्रमांक-8 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश खिरकिया श्रीमती कला भम्मरकर, खंडपीठ क्रमांक-9 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 श्रीमती अंकिता शाही, खण्डपीठ क्रमांक 10 में अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम हरदा श्री जयप्रकाश सिंह व खंडपीठ क्रमांक 11 पुलिस परामर्श केन्द्र हेतु निरीक्षक महिला थाना प्रभारी हरदा श्रीमती गाजीवती पुषाम के लिये गठित की गई है। श्री राठौर ने बताया कि प्रत्येक खंडपीठ में 2 सुलहकर्ता सदस्यों-अधिवक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्तां को भी नियुक्त किया गया है।
प्राधिकरण के सचिव श्री राठौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कुल प्रिलिटिगेशन प्रकरण 8856 एवं पेंडिंग 1293 प्रकरण रखे गये हैं। इसमें आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण कुटुम्ब न्यायालय, व्यवहार वाद, मोटर दावा दुर्घटना क्लेम, विद्युत न्यायालय के लंबित प्रकरण, प्रिलिटिगेशन के बैंक रिकवरी एवं विद्युत अधिनियम, बीएसएनएल के राजीनामा योग्य प्रकरण, उपभोक्ता फोरम के समस्त प्रकरण तथा पुलिस परामर्श केन्द्र के अन्तर्गत घरेलू हिंसा अधिनियम, पारिवारिक व वैवाहिक विवादों के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। जो प्रकरण राजीनामा योग्य हो और लोक अदालत में नही रखे गये है उनमें भी पक्षकार लोक अदालत के दिन ही उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण करा सकते है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राठौर द्वारा बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के आधार पर होता है। लोक अदालत में सम्पत्ति कर, जल कर,विद्युत विभाग के मामलों में अधिभार पर नियमानुसार छूट दी जायेगी एवं पक्षकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करें।
ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु...
अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’
सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया! काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग...
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित
हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान
अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर
हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !
महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |