न्यू एजुकेशन ग्रुप फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च इन एजुकेशन संस्था ने शिक्षको का सम्मान किया।

रहटगांव-शनिवार को रहटगांव तहसील के वनांचल के विद्यालयों में न्यू एजुकेशन ग्रुप फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च इन एजुकेशन नई दिल्ली संस्था द्वारा हरदा जिले के टिमरनी ब्लॉक के दो संकुल के 10 गांव में मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा पर आदिवासी बच्चों के साथ कार्य कर रही है जिसमें आज दिनांक 11 /09/ 2021 को ग्राम चंद्रखाल में शिक्षक दिवस सप्ताह समारोह मनाया गया जिसमें चंद्रखाल कुमरूम कायदा बोरपानी और पोंसाढाना से प्राथमिक शाला के शिक्षक शामिल हुए संस्था से बबीता प्रधान द्वारा शिक्षकों का स्वागत किया गया और संस्था द्वारा शिक्षकों को श्रीफल पेन और साल भेंट किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि सरपंच शिवप्रसाद कास्दे चंद्रखाल एवं संस्था के साथी राजेंद्र कलम सालक राम धुर्वे गोलू टांडिलकर अंकिता जवारकर राजू पाली शामिल रहे।