मकड़ाई समाचार हंडिया। सिनर्जी संस्थान द्वारा संचालित युवालय कार्यक्रम के अंतर्गत हंडिया तहसील के 15 गांवों के युवाओं के साथ ग्राम हंडिया में 56 युवाओं की भागीदारी के साथ पंचायती राज एवं स्थानीय स्वशासन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य था कि आने वाले समय में युवा पंचायत के कार्यों व जिम्मेदारी को समझते हुए स्थानीय स्वशासन तथा ग्रामीण विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर पाएं। कार्यशाला के प्रथम दिन युवाओं के साथ देश में पंचायती राज व्यवस्था क्यों लाया गया, इसके इतिहास और इसकी ज़रूरत पर बात की गयी। पंचायती राज अधिनियम लाने का मुख्य उद्देश्य था कि सत्ता का विकेंद्रीकरण हो, विकास की योजना ग्राम स्तर से बनकर तैयार हो तथा स्थानीय स्वशासन की पहुँच प्रत्यक्ष रूप से जनता तक हो। तथा ग्राम पंचायत क्या है, पंचायत की भूमिका, दायित्व तथा कानूनों पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला के दूसरे दिन ग्राम पंचायत के सदस्यों तथा क्रियान्वयन समिति के दायित्वों पर चर्चा की। युवाओं द्वारा ग्राम सभा पर नाटक प्रस्तुत कर इसकी महत्ता को जाना तथा चुनावी प्रक्रिया को समूहों में नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर इसकी प्रक्रिया को गहराई से जाना। अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से साथियों में उत्साह बना रहा तथा यह कार्यशाला आवासीय थी जिससे सभी साथी एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान पाएं। युवालय टीम से कार्यक्रम समन्वयक विशन देवड़ा, सेंटर लीड शेख नासिर, पंचायत कैंपेन लीड अंजली चौबे, युथ फैसिलिटेटर अशोक व संजू, युथ फ़ेलो विष्णु और वर्षा कर्मा शामिल रहे।