पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर आज होगा अहम फैसला, कई चरणों में हो सकते हैं ELECTION

जालंधर: कोरोना कहर के बीच चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें पंजाब के चुनावों को लेकर ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से चुनावों की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का मंथन जारी है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग आज पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है और कहा जा रहा है कि यह चुनाव 2 से 3 चरणों में हो सकते हैं।

- Install Android App -

गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी मैदान में 4 बड़े राजनीतिक दल मुख्य रूप से उतरेंगे और इनके बीच कड़ा मुकाबला होगा। चुनाव अधिक चरणों में करवाने का फैसला कोरोना को चलते लिया जा सकता है। पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।