पति राेज करता था मारपीट, पत्नी ने गला घाेंटकर मार डाला

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। महाराजपुरा थानान्तर्गत गुठीना गांव में राेज-राेज की मारपीट से तंग आकर महिला ने अपने पति काे माैत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची आैर महिला काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर अन्य जानकारियां हासिल करने का प्रयास कर रही है।

- Install Android App -

गुठीना निवासी सुल्तान माहाैर उम्र 35 साल की उसकी पत्नी रजनी ने गला घाेंटकर हत्या कर दी। लाेगाें ने जब सुबह सुल्तान का शव घर में पड़े देखा ताे पुलिस काे सूचना दी। मामले की जानकारी लगते ही सीएसपी रवि भदाैरिया आैर फाेरेंसिक एक्सपर्ट डा अखिलेश भार्गव भी दल बल के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस काे खटिया पर सुल्तान का शव पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी के निशान भी थे। पुलिस ने जब पूछताछ की ताे पहले ताे रजनी ने घटना काे अंजाम देने से इंकार किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की ताे हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में रजनी ने बताया कि सुल्तान शराब का आदी था आैर नशे में अक्सर वह उसके साथ मारपीट करता था। वह काेई काम नहीं करता था आैर बाहर के कई लाेगाें से कर्जा भी ले रखा था। बीती रात भी शराब के नशे में घर पहुंचा आैर फांसी लगाेन की काेशिश करने लगा। जब राेका ताे मारपीट शुरू कर दी। खुद काे बचाने के लिए रस्सी से गला दबाकर सुल्तान की हत्या कर दी। पुलिस ने रजनी काे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं परिजनाें के कहने पर उसके एक दाेस्त काे भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।