ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

पत्नी की हत्या कर पति पहुँचा थानें, बोला- गोली मारकर की हत्या, दवाई दिलाने के बहाने मायके से लाया था पति

मकड़ाई समाचार मुरादाबाद। पति ने सिर पर गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी। बुधवार को पति मायके पहुंचा और पत्नी को दवा दिलाने के बहाने से ले आया। रास्ते में बिलारी-कुंदरकी बाइपास के पास जैतपुर पट्टी गांव में पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल लिया। कहा, साहब मैंने अपनी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। महिला के दादा अतर सिंह की तहरीर पर आरोपित पति व अन्य सात सगे संबंधियों पर कुंदरकी थाने में दहेज़ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।

दीक्षा को दवाई दिलाने के बहाने मायके से लाया पतिः आरोपित पति हरेन्द्र सिंह को दहेज़ की लालसा इस क़द्र बढ़ गई थी कि वह हर मर्यादा को पार करने पर उतारू था। रात को मायके मुड़िया राजा में पहुंंचकर परिजनों से इस कद्र घुल मिल गया था कि परिजन हरेन्द्र के ख़ौफनाक इरादों को भाप ना सके। रात में ही अपने बहनोई से एक घण्टे तक फोन पर वार्ता करने के बाद परिजनों की नज़रों से छुप कर पत्नी दीक्षा को मोटरसाइकिल पर मुरादाबाद दवाई दिलाने के बहाने ले गया। देर रात वह थाना कुन्दरकी के अधीन बिलारी-कुन्दरकी बाईपास पर पहुंंच गया। इस दरम्यान उसने तमंचे से पत्नी दीक्षा के सिर में गोली मार दी और भाग गया। सुबह थाने पहुंंचकर जुर्म स्वीकार क़िया।

- Install Android App -

कुन्दरकी की पेट्रोलिंग पुलिस ने दिखाई तत्परताः पति-पत्नी के अनुठे बंधन को कलंकित कर देने के बाद तड़पती व खून से लथपथ महिला पेट्रोलिंग पुलिस को दिखाई दी। महिला की सांसे चलती देख सुरक्षबलों ने आनन -फानन में कुन्दरकी सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मुरादाबाद रेफ़र कर दिया। परन्तु महिला ने रास्ते मेंं दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार ने बताया कि दीक्षा का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ ने मौके पर पहुंंचकर क़िया मुआयनाः हत्याकांड के बाद मामले की जांंच बिलारी सीओ देश दीपक सिंह को सौपी हैं। सीओ ने दलबल के साथ पहुंंचकर घटना में प्रयोग साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पति हरेन्द्र के अलावा मनोहर , सुनील , सुभाष , रिंकी निवासी ढकिया नेरू व नेकपाल व उसकी पत्नी निवासी सियोहार बांजे की मिलक मूंढापांडे सैट के खिलाफ देहज हत्या व अन्य अपराध की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है।