ब्रेकिंग
ॐ कार भिलाला आदिवासी समाज संगठन की राणापुर ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का हुआ गठन , ब्लाक अध्यक्ष यशवंत ... चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला...

पत्रकार अखबार से नहीं अपनी कलम कि ताकत से पहचाने जाते है धार की धड़कन स्‍मारिका के विमोचन अवसर पर बोले पत्रकार अनिल जैन

धार पवन प्रजापत ।  धार जिला पत्रकार संघ ने एक हजार पत्रकारो का शब्‍द समागम हुआ, धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने शब्द समागम 2023 में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरासिया मुख्य वक्ता, उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, विधायक श्रीमति नीना वर्षा आदि उपस्थित रहें। मानसुन के कारण कुछ पत्रकार साथी उपस्थित नहीं हो पाए धार की धडकन स्‍मारिका का विमोचन धार जिला पत्रकार संघ द्वारा संपन्‍न हुआ

उसी कडी में राष्‍ट्रीय महासचिव भा.ज.पा. विजयवर्गीय ने समय निकाल कर जिला पत्रकार संघ अध्‍यक्ष पं. छोटू शास्‍त्री के निवेदन पर 15 मीनिट के लिए उपस्थित दर्ज की वही अपने भाषण में सभी पत्रकारो को कहा कि विरोध करना चाहिए, व्यक्ति का विरोध, विचारधारा का विरोध अलग बात है और देश का विरोध करना अलग बात है। व्यक्ति का विरोध करो, देश का विरोध मत करो। जहां देश का विरोध हो रहा है वहां बहुत सावधानी रखना चाहिए। ये बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शब्द समागम 2023 कार्यक्रम में कही। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। दीपक चौरसिया ने भारत मे प्रजातंत्र इतना मजबूत है कि यहां पर मीडिया को कोई गुलाम नहीं बना सकता।

- Install Android App -

आज मीडिया पर आरोप लगते हैं कि मीडिया बिक गया है। मीडिया बंट गया है। यह गलत है। हमारे यहां हमेशा ही दो विचारधारा रहती है। एक पक्ष की, एक विपक्ष की। वहीं इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश दिया। उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, धार विधायक नीना वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने, जनभागीदार समिति अध्यक्ष दीपक बिड़कर, एलएन मालवीया समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पं. छोटू शास्त्री एवं प्रदीप अगाल ने किया। इस अवसर पर जिले के 800 लोगों को 5 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्व. कृष्णलाल शर्मा एवं स्व. काशिव के परिजन का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा ने किया एवं आभार पुष्पा शर्मा ने माना। कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाने वाले स्व. मुस्लिम शेख, राजेन्द्र धोखा, दिनेश बैरागी, दिनेश सोलंकी, अंतरसिंह डंग, राजेन्द्र वर्मा, धीरेन्द्र सिंह तोमर, रवि राठौर, जितेन्द्र जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। अनिल जैन मनावर प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष ने कहा कि पत्रकार पेपर से नहीं अपनी कलम कि ताकत से पहचाने जाते है । कोरोनाकाल में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि अर्पित कि उनके साथ मनावर प्रेस क्‍लब सचिव निलेश जैन, कोषाध्‍यक्ष बंसत जख्‍मी, संरक्षक इकबाल मंसुरी, जयप्रकाश सेन, पवन प्रजापति, मुन्‍ना जैन, योगेश जख्‍मी, शाहनवाज शेख, कुलदीप चौहान, गौतम केवट, नवीन प्रजापति, कलीम भाई, फिरोज खान, रिजवान शाह, फिरोज खान, फिरोज आर के, बाकानेर प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष रिजवान अली, विश्‍व जीत सेन आदि प्रेस क्‍लब के सदस्‍य मोजुद रहे ।