ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

पांच पिस्टल के साथ चार अंतरराज्‍यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, आरोपितों में अंतरराष्‍ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल

मकड़ाई समाचार गुना। जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। म्याना थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे-46 पर नाकाबंदी कर एक कार से चार अंतरराज्‍यीय हथियार तस्कारों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच पिस्टल मय मैग्जीन के अलावा तीन अतिरिक्त मैग्जीन भी मिली हैं। खास बात यह कि पकड़े गए आरोपितों में एक रिंकू जाट इंडिया-प्रो कबड्डी का खिलाड़ी होकर दबंग दिल्ली की टीम से खेलता है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। अब पुलिस आरोपितों का रिमांड लेकर हथियार तस्कर के रैकेट के पर्दाफाश में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक राजीवकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि गुना तरफ से तीन-चार बदमाश पिस्टल आदि हथियार लेकर कार क्र. सीएच-01-बीवाय-0904 से शिवपुरी तरफ निकले हैं। इस पर तत्काल एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक आमोदसिंह राठौर एवं जिला मुख्यालय से विशेष टीम को लगाया गया।

टीम ने तत्काल म्याना ओवरब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की, जहां कुछ ही देर बाद उक्त कार पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। इसके साथ ही कार में सवार चार लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। इस पर उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक पुत्र सतपाल जाट उम्र 33 साल निवासी ग्राम लाठ थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, रिंकू पुत्र जगवीर जाट उम्र 22 साल निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, आमिर पुत्र नफीस खान उम्र 26 साल निवासी तारकेश्वरी कालोनी थाना देहात जिला शिवपुरी एवं महेंद्र पुत्र रामजीलाल रावत उम्र 47 साल निवासी खेडापति मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी बताया।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान : पूरे देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

पुलिस की तलाशी में उनके पास से पांच पिस्टल मय मैग्जीन तथा तीन अतिरिक्त मैग्जीन बरामद हुईं। पुलिस द्वारा आरोपितों के पास से मिले घातक हथियारों एवं तस्करी मे उपयोग की जा रही कार को जब्त कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ मसीह खान, राम शर्मा, अरुण सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अजेंद्रपाल सिंह, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, राजीव रघुवंशी, धीरेंद्र राजावत, आदित्य सिंह कौरव एवं राजू पाल की भूमिका रही है।

- Install Android App -

यह भी पढ़े : बड़ी खबर हरदा : हरदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार

बुरहानपुर के सिकलीगरों से लाए थे पिस्टल

प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उक्त पिस्टलें बुरहानपुर के सिकलीगरों से लेकर आए हैं। अब पुलिस उनके हथियार तस्करी के अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके लिए आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके।

इंडिया-प्रो कबड्डी का खिलाड़ी है रिंकू

यह भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग न्यूज़ टिमरनी : 23 वर्षीय विवाहिता का शव खेत में बने टप्पर में लटका हुआ मिला, गॉव में फैली सनसनी

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में मालूम चला कि बदमाश रिंकू पुत्र जगवीर जाट निवासी गोहाना सोनीपत हरियाणा इंडिया प्रो-कबड्डी का खिलाड़ी है और दबंग दिल्ली टीम की ओर से कबड्डी खेलता है। वहीं आरोपित महेंद्र रावत निवासी शिवपुरी को वर्ष 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया जाकर 10 कट्टे व राउंड बरामद किए गए थे। अब उनके पूर्व के अन्य रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।